Tuesday, December 13, 2022

नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूक सेमिनार।


 

 राजकीय महिला बहुततकनीकी संस्थान ,सेक्टर 8, फरीदाबाद में आज दिनांक 13/12/2022 को हरियाणा सरकार के धाकड़ प्रोग्राम के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा  के प्रति  जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू वर्मा के नेतृत्व में नशीली दवाओं के सेवन और उसके दुरुपयोग को रोकने को लेकर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया,  जिसमें लगभग 500 छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि नशा विरोधी मुहिम का हिस्सा बनने के लिए हमें तन मन से शामिल होना चाहिए ताकि नशा हमारे बच्चों और नौजवानों को अपनी गिरफ्त में ना ले सके। इस सेमिनार में प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू वर्मा , सभी विभागाध्यक्ष, मेडिकल टीम से श्रीमती सुमित्रा सांगवान , श्रीमती मधुु , श्रीमती सरोज एवं सभी अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे l




Monday, December 12, 2022

राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में जैपनीज क्लासेस का शुभारंभ


 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में जैपनीज क्लासेस का शुभारंभ किया गया। 3 महीने के इस शॉर्ट टर्म फ्री कोर्स में फाइनल ईयर की छात्राओं को जैपनीज भाषा सिखाई जाएगी। प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू वर्मा ने बताया कि इस कोर्स को सीखने के बाद जैपनीज कंपनियों में छात्राओं को प्लेसमेंट के सुअवसर प्राप्त होंगे। साथ ही डिप्लोमा कोर्स करने के साथ साथ छात्राओं में एक्स्ट्रा स्किल डेवलमेंट का यह बेहतरीन मौका है। पिछले बैचेस में भी यह लैंग्वेज सीखने के बाद जापानी कंपनी योकोहामा में 46 छात्राओं का चयन हुआ। अभी तक 126 छात्राओं को इस लैंग्वेज के सर्टिफिकेट जारी हो चुके हैं।

जैपनीज लैंग्वेज ट्रेनिंग का यह चौथा बैच है।

इस अवसर पर जैपनीज लैंग्वेज एक्सपर्ट अंबिका जैन, ओआई जैपनीज लैंग्वेज शालिनी गर्ग, प्रीती भंडारी ,अनुराधा डांडा, नीलम राठी , रीना कपूर ,राजेश कुमार, सोनिया, बी के चुटानी, छवि डागर,त्रिलोक कुमार,सुमित्रा,मनिता व अन्य मौजूद थे।



Friday, December 9, 2022

स्तन कैंसर पर स्वास्थ्य चर्चा


 

 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान ,सेक्टर 8, फरीदाबाद में आज दिनांक 09/12/2022 को प्रधानाचार्या श्रीमती र्मीनू वर्मा की अध्यक्षता में सर्वोदय हॉस्पिटल व प्रक्रूथी  संस्थान के सहयोग से स्तन कैंसर पर स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्तन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीतू सिंघल ने सभी महिला अध्यापकों व प्रक्रूथी  ट्रस्ट की महिला सदस्यों को" बढ़ते स्तन कैंसर के कारण व बचाव " से जागरूक करवाया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर मैमोग्राफी व अन्य टेस्ट करवाना अनिवार्य है ताकि इस बीमारी का समय रहते सफल इलाज हो सके। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं को सर्वोदय हॉस्पिटल की तरफ से मैमोग्राफी टेस्ट कूपन भी वितरित किया गया। 


इस स्वास्थ्य चर्चा में संस्थान की प्रधानाचार्या र्श्रीमती मीनू वर्मा, प्रक्रूथी  संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती रमा सरना ,  सभी विभागाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा डांडा, श्रीमती रीना कपूर, श्रीमती नीलम राठी, श्रीमती सोनिया, श्रीमती प्रीति भंडारी, श्रीमती छवि डागर , मेडिकल टीम से श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती मधु ,श्रीमती सरोज व अन्य सभी महिला स्टाफ मौजूद रहे ।





Thursday, December 1, 2022

HIV अवेयरनेस Cum टेस्टिंग कैंप


 राजकीय महिला बहुततकनीकी संस्थान सेक्टर 8 फरीदाबाद में आज दिनांक 01/12/2022 को World AIDS Day पर ESI ,सेक्टर 8 फरीदाबाद के द्वारा HIV अवेयरनेस Cum टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया | इस कैंप में सभी को HIV AIDS रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम के संबंध में जागरूक किया गया | इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू वर्मा , मेडिकल टीम से श्रीमती सुमित्रा सांगवान , श्रीमती मधुु , श्रीमती सरोज एवं सभी विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे|




 

सेमिनार ऑन पर्सनल हाइजीन, फर्स्ट ऐड‌‌ और सीपीआर

  एचएसबीटीई का टैक महिंद्रा के साथ एक एमओयू साइन किया जिसके तहत आज दिनांक 19/05/2023 को राजकीय महिला बहुतकनीकी, सेक्टर 8,फरीदाबाद में प्र...