Tuesday, May 31, 2022

राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, फरीदाबाद में आज कंप्यूटर इंजीनियरिंग की छात्राओं की प्लेसमेंट के लिए लिखित परीक्षा आयोजित


 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, फरीदाबाद में आज "कंप्यूटर इंजीनियरिंग" की फाइनल ईयर की छात्राओं की प्लेसमेंट हेतु " बिनैरियो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड" सेक्टर 31, फरीदाबाद, से दो प्रतिनिधि श्री दिवाकर महेंद्रू तथा श्रीमती अनूपा संस्था में आए । 29 छात्राओं ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया  । 10 छात्राओं ने दूसरे दौर में प्रवेश किया । इंटरव्यू  में एक छात्रा का चयन हुआ । बाकी 9 छात्राओं को प्रतीक्षा सूची में रखा गया । संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने श्री दिवाकर महेंद्रू तथा श्रीमती अनूपा का संस्थान में आकर छात्राओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें नवीनतम तकनीक से अवगत कराने के लिए आभार व्यक्त किया ।श्री महेंद्रू जी ने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी संस्थान से जुड़े रहेंगे।

Sunday, May 29, 2022

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक फॉर वूमेन की छात्राओं को स्कॉलरशिप के रूप में 33 लाख 50 हजार रुपए प्रदान किए


गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक फॉर विमेन फरीदाबाद,  में कुल 67, जिसमें 66(41 फ्रेश और 25 रिन्यूअल) प्रगति स्कॉलरशिप और एक स्वनाथ स्कॉलरशिप छात्राओं को ए. आई. सी.टी (ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन) के द्वारा प्रति छात्रा 50,000  छात्रवृत्ति प्रति वर्ष के लिए आवंटित की । इस तरह से 33 लाख 50000 रुपए कुल राशि के तौर पर बांटे गए। चयनित छात्राओं को 3 साल के डिप्लोमा प्रोग्राम में कुल डेढ़ लाख राशि मिलेगी। यह स्कॉलरशिप, जो सिर्फ कन्याओं के लिए है, हेतु अनिवार्य योग्यता परिवार की कुल वार्षिक आय 8,00000 से कम व दसवीं की मेरिट के आधार पर बांटी गई । गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक फॉर वूमेन के प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने बताया की तकनीकी शिक्षा डिप्लोमा में अधिकतर लड़कियां ऐसे घरों से आती हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं होती है ऐसे में यह स्कॉलरशिप उन्हें अपनी पढ़ाई करने में और आगे बढ़ने में बहुत सहायक होगी। इस स्कॉलरशिप के लिए उन्होंने खास तौर पर ए. आई. सी.टी का आभार प्रकट किया। डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन पंचकूला के सर्वोच्च अधिकारी श्री आनंद मोहन शरण( ए.सी.एस), श्री राजीव रतन (डायरेक्टर जनरल) ,श्री कृष्ण कुमार कटारिया (डायरेक्टर) एवं श्री राजीव सपरा( नोडल ऑफिसर ऑफ हरियाणा प्रगति सक्षम एंड स्वनाथ) को भी विशेष रूप से आभार प्रकट किया। संस्था की प्रगति  स्कॉलरशिप की नोडल ऑफिसर श्रीमती सोनिया और सभी विभाग अध्यक्ष को धन्यवाद करते हुए कहा की हर  वर्ष यूं ही बच्चों को प्रोत्साहित कर फॉर्म भरवाए जाएंगे, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा छात्राएं इस योजना का लाभ उठा पाएं। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक फॉर वूमेन में जो सात कोर्स आर्किटेक्चर, फैशन, कंप्यूटर ,इलेक्ट्रॉनिक्स ,सिविल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और बिजनेस मैनेजमेंट  चलाए जा रहे हैं, उसमें जरूरतमंद और मेधावी छात्राएं दाखिला ले सकती है और इस स्कॉलरशिप के द्वारा वे अपने 3 वर्ष की डिप्लोमा की पढ़ाई  यहां पूर्ण कर सकती है।

Friday, May 27, 2022

राजकीय महिला बहुतकनीकी सेक्टर 8, फरीदाबाद के प्रांगण में सेक्टर 7 डिस्पेंसरी के सौजन्य से दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ

 

राजकीय महिला बहु तकनीकी सेक्टर 8, फरीदाबाद के प्रांगण में सेक्टर 7 डिस्पेंसरी के सौजन्य से 26व 27मई को दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ । जिसमें  लगभग 300 छात्राओं ने  मलेरिया और हीमोग्लोबिन के लिए अपने स्वास्थ्य की जांच कराई तथा लगभग 70 छात्राओं व् स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 की बूस्टर डोज लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर -7, फरीदाबाद स्थित   स्वास्थ्य केंद्र  से आई MPHS श्रीमती सीमा जी का प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने स्वागत सम्मान  किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या के नेतृत्व में सभी स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने पूरा पूरा सहयोग किया।



Thursday, May 26, 2022

इंजीनियर्स अकैडमी, नई दिल्ली के द्वारा विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित


 आज राजकीय  महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर- 8, फरीदाबाद के प्रांगण में इंजीनियर्स  अकैडमी, नई दिल्ली के द्वारा विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार  का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं के लिए सरकारी नौकरियों में अवसर शीर्षक पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सिविल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्राओं के लिए तीन अलग अलग सत्रों में आयोजित हुई। कार्यशाला का मूल उद्देश्य सरकारी व अर्धसरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर तथा रोजगार पाने की तैयारियों को लेकर दिशा निर्धारण पर केंद्रित होना था। छात्राओं ने इस वर्कशॉप में बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा ये  छात्राओं के लिए काफी उत्साहवर्धक रही।



Tuesday, May 24, 2022

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में ज़रूरतमंद छात्राओं को की गई साईकिल वितरीत

 

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में आज इनर व्हील क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन संस्था द्वारा ज़रूरतमंद छात्राओं को साईकिल वितरीत की गई । इस मौके पर संस्था की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन ,प्रेजिडेंट मंजू जैन,एसोसिएशन प्रेजिडेंट सरोज कटियार ,सचिव मनीता सिंगला,निशा जैन, सुनीता एवं अन्य सदस्यों ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रधानचार्या मीनू वर्मा ने इस मौके पर कहा कि बहुतकनीकी संस्थान आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्राओं की मदद के लिए सदैव प्रयासरत  है । उन्होंने कहा कि जरूरमंद छात्राओं को साईकिल वितरण करना एक नेक कार्य है जिसके लिए संस्थान उनका आभार व्यक्त करता है ।इस अवसर पर संस्थान  के प्रांगण में "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' अभियान के अंतर्गत मूर्ति का अनावरण भी किया गया ।

इस अवसर पर प्रीति भंडारी, सुमन मुंजाल,पदम सिंह, बिजेन्दर कुमार, रीना कपूर,  राजेश कुमार,   सोनिया ,  छवि डागर , संदीप कुमार व अन्य मौजूद थे। 

Monday, May 23, 2022

राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में संस्थान की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच को इंटरनेशनल डिप्लोमा यूके लेवल 5 तक ले जाने की शुरुआत हुई : प्रधानाचार्या मीनू वर्मा




        राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में आज एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच को इंटरनेशनल डिप्लोमा यूके लेवल 5 तक ले जाने की शुरुआत हुई । हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव राजेश गोयल ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग एवं एनओसीएन यूके(नेशनल ओपन कॉलेज नेटवर्क ) के संयुक्त तत्वाधान से इस ब्रांच को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की अप्रूवल प्राप्त हुई है ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोज़गार एवं उच्च शिक्षा के अवसर छात्राओं को मिल सकें ।उन्होंने ने बताया कि एक सफल उद्यमी बनाने के लिए छात्राओं को मार्केटिंग एवं फाइनेंसिंग में तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम्इसएम्ई के चेयरमैन राजीव चावला ने बताया कि आज के समय में मॉडर्न टेक्नोलॉजी एवं इ-कॉमर्स आमदनी का एक बेहतरीन जरिया बन बन चुका है जिसके तहत घर बैठे भी हम एक सफल इंटरप्रेन्योर बन सकते हैं ।प्रधानाचार्या मीनू वर्मा की अध्यक्षता में स्वावलंबी युवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत संस्थान में आत्मनिर्भर सेल का भी उद्घाटन किया गया जिसके अंतर्गत संस्थान में इंटरप्रेन्योर तैयार किए जाएंगे ताकि छात्राएं स्वयं में आत्मनिर्भर बन सकें ।आये हुए सभी अतिथियों ने प्रधानाचार्या मीनू वर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज उनके सफल प्रयासों से संस्थान को हरियाणा स्तर पर एक ख्याति प्राप्त हुई है। कार्यक्रम में संस्थान की पूर्व छात्राएं जो आज एक सफल इंटरप्रेन्योर बन चुकी है उन्होंने भी अपने अनुभव साँझा किये।

कॉलेज के प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट की समाचार पत्रिका बिट्स एंड बाइट्स के तीसरे संस्करण का प्रक्षेपण किया गया। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा विभाग के उप सचिव हितेश अरोड़ा, इंडिया हेड एनओसीएन यूके सुनील अब्रोल ,इंडिया एसोसिएट गगन अग्रवाल तथा संस्थान के स्टाफ मेंबर्स मौजूद थे।

राजकीय महिला बहुतकनीकी के प्रांगण में शपथ समारोह

 





            आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष में राजकीय महिला बहुतकनीकी, फरीदाबाद के प्रांगण में एंटी- टेरोरिज्म दिवस पर प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा की अध्यक्षता में सभी छात्रों ,अध्यापकों और विभाग अध्यक्षों ने प्लेज ली । इसके द्वारा हम देश में सद्भावना ,एकता और अहिंसा बनाने का आह्वान एकजुट होकर करते हैं।

Tuesday, May 17, 2022

जापानीस फाउंडेशन ऑफ इंडिया के त्रिमासिक जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम का हुआ समापन समारोह


 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान सेक्टर 8, फरीदाबाद के प्रांगण में जापानीस फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा चलाए जा रहे त्रि मासिक जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम का समापन समारोह हुआ। जिसके मुख्य अतिथि जैपनीज फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर कोजी सैतो रहे। प्रधानाचार्या श्री मती मीनू वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि मिस्टर कोजी सैतो तथा कोर्स की मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी श्री मती अंबिका गुप्ता का मोमेंटो देकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर मिस्टर कोजी सैतो ने यह कोर्स उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए। उक्त कोर्स की लोकल कोऑर्डिनेटर श्रीमती शालिनी गर्ग, प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन विभाग ने बताया कि इस कोर्स से अब तक संस्थान की सैंकड़ों छात्राएं लाभान्वित हुई हैं।


प्रधानाचार्या श्री मती मीनू वर्मा ने बताया कि इस कोर्स की बदौलत इस बार लगभग 75 से 80% छात्राओं का सिलेक्शन जापानी मल्टीनेशनल कंपनी योकोहामा इंडिया लिमिटेड में हुआ है जो कि संस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है। योकोहामा की मुख्य पदाधिकारी ने पहले ही इसे संस्थान के लिए एक मील का पत्थर बताते हुए छात्राओं के भविष्य के लिए बहुत फायदेमंद बताया था। प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्री पदम सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर जैपनीज लैंग्वेज एक्सपर्ट अंबिका जैन, ओआई जैपनीज लैंग्वेज शालिनी गर्ग, ओआई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रीती भंडारी, ओआई कंप्यूटर साइंस सुमन मुंजाल, ओआई मैकेनिकल बी के चुटानी, ओआई आर्किटेक्चर रीना कपूर, ओआई सिविल राजेश कुमार, ओआई फैशन डिजाइन सोनिया सयाल, ओआई डीबीएम छवि डागर, ओआई एआईसीटीई नीलम राठी व अन्य मौजूद थे।

सेमिनार ऑन पर्सनल हाइजीन, फर्स्ट ऐड‌‌ और सीपीआर

  एचएसबीटीई का टैक महिंद्रा के साथ एक एमओयू साइन किया जिसके तहत आज दिनांक 19/05/2023 को राजकीय महिला बहुतकनीकी, सेक्टर 8,फरीदाबाद में प्र...