Tuesday, May 23, 2023

सेमिनार ऑन पर्सनल हाइजीन, फर्स्ट ऐड‌‌ और सीपीआर

 



एचएसबीटीई का टैक महिंद्रा के साथ एक एमओयू साइन किया जिसके तहत आज दिनांक 19/05/2023 को राजकीय महिला बहुतकनीकी, सेक्टर 8,फरीदाबाद में प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा के नेतृत्व में तथा टैक महिंद्रा के साथ सहभागिता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पर्सनल हाइजीन, सीपीआर और फर्स्ट एड के बारे में जागरूक कराना था। इसमें लगभग 300 छात्राओं व स्टाफ मेंबरस ने भाग लिया । प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष ,मेडिकल टीम से श्रीमती सुमित्रा सांगवान , श्रीमती मधु और अन्य स्टाफ का अभिनंदन किया । उन्होंने सेमिनार में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया ।



Tuesday, March 21, 2023

त्रिमासिक जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम का समापन समारोह आयोजित



राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान सेक्टर 8, फरीदाबाद के प्रांगण में जापानीस फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा चलाए जा रहे त्रिमासिक जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम का समापन समारोह हुआ। जिसके मुख्य अतिथि जैपनीज फाउंडेशन के डायरेक्टर ऑफ़ जापानीज लैंग्वेज मिस्टर तैसेइ तोयोमरू रहे और  साथ ही जापानीज फाउंडेशन  के लैंग्वेज ट्रेनी मिस्टर कैटरो नुमा भी उपस्थित रहे  I  इस अवसर पर मिस्टर तैसेइ तोयोमरू ने यह कोर्स उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए। उक्त कोर्स की लोकल कोऑर्डिनेटर श्रीमती शालिनी गर्ग, प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन विभाग ने बताया कि इस कोर्स से अब तक संस्थान की सैंकड़ों छात्राएं लाभान्वित हुई हैं।

प्रधानाचार्या श्रीमति  मीनू वर्मा ने बताया कि इस कोर्स की बदौलत अनेक छात्राओं का  सिलेक्शन जापानी मल्टीनेशनल कंपनी योकोहामा इंडिया लिमिटेड में हुआ  जो कि संस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है।  प्रधानाचार्या श्री मती मीनू वर्मा ने अतिथियों  का  मोमेंटो देकर स्वागत सम्मान किया। 

इस अवसर पर जैपनीज लैंग्वेज एक्सपर्ट अंबिका जैन, ओआई जैपनीज लैंग्वेज शालिनी गर्ग, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्री पदम सिंह ,एच ओ डी एप्लाइड अनुराधा  डांडा, एच ओ डी कंप्यूटर नीलम राठी , एच ओ डी आर्किटेक्चर रीना कपूर, एच ओ डी  सिविल राजेश कुमार, ओआई डीबीएम छवि डागर, सुमित्रा सांगवान, मनीता रानी, संदीप कुमार  ,पंजाब सिंह ,त्रिलोक कुमार, सुशील कुमारी   व अन्य मौजूद थे।




 


Monday, March 6, 2023

महिला दिवस उत्सव कार्यक्रम




आज  दिनांक 6/03/2023 को महिला दिवस के उपलक्ष में  प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा के नेतृत्व में राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर -8, फरीदाबाद में एक सेमिनार का आयोजन किया गया |  इसमें बच्चों को वूमेन वैलनेस  से परिचित करवाते हुए प्रवक्ता श्रीमती सोनिया तनेजा, कार्यक्रम प्रशिक्षक, योर्सकेयर फरीदाबाद ने सभी को महिलाओं  में होने वाली आम दिक्कतों से छुटकारा पाने के तरीकों से अवगत करवाया | उन्होंने मासिक धर्म  की महत्वता और सही सेनेटरी पैड की उपयोगिता से भी जागरूक किया |  महिला दिवस के उपलक्ष में उन्होंने संस्थान  को  सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी उपहार के रूप में दी जिसका प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने बहुत आभार प्रकट किया | इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष , मेडिकल टीम से श्रीमती सुमित्रा सांँगवान, श्रीमती मधु व अन्य स्टाफ  मौजूद रहा |



 

Thursday, February 16, 2023

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित



राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम

आज दिनांक फरवरी 10, 2023 को राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान ,सेक्टर 8, फरीदाबाद में प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 19 साल तक के बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई गई । उन्हें बताया गया कि पेट के कीड़े व्यक्ति के पेट से खून में और खून से शरीर के किसी भी हिस्से में पहुंच सकते हैं और शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पेट के कुछ कीड़े लाल रक्त कोशिकाओं को अपना भोजन बनाते हैं, जिससे व्यक्ति एनीमिया का शिकार हो सकता है। इस कार्यक्रम में मेडिकल टीम विभागाध्यक्ष वं सभी स्टाफ मौजूद रहा।



 

Sunday, February 5, 2023

फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया

 


राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट द्वारा फैशन शो  का आयोजन किया गया। प्रांगण के सामने वाले पार्क में इस फैशन शो का आयोजन किया गया। इसमें फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट की फाइनल ईयर की सभी छात्राओं ने 

 अपने द्वारा डिजाइन करके खुद के बनाए हुए परिधान पहनकर सबके समक्ष कैटवॉक करी। यह आयोजन फाइनल परीक्षा  का अंश था जोकि प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा एवं डिपार्टमेंट के अन्य सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सभी छात्राओं के  परिधानों की बहुत सराहना हुई और उनको बहुत प्रोत्साहित भी किया गया।



Wednesday, February 1, 2023

करियर इन हायर एजुकेशन




 राजकीय महिला बहु तकनीकी संस्थान में आज शहर के सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को दसवीं की छात्राओं को संस्थान में दाखिले की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य मीनू वर्मा की अध्यक्षता में  "करियर इन हायर एजुकेशन" थीम पर आयोजित किया गया  । एचओडी सिविल राजेश कुमार ने संस्थान, कोर्सेज, इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्लेसमेंट के बारे में जानकारी दी। संदीप कुमार लेक्चरर इलेक्ट्रॉनिक्स ने दाखिले की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कम फीस के साथ छात्राएं दसवीं कक्षा के बाद तकनीकी कोर्सेज में दाखिला ले सकती हैं दाखिले की मेरिट लिस्ट  दसवीं के नंबर के आधार पर निर्धारित की जाती है। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है।साथ ही उन्होंने बताया कि संस्थान में  पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस  बनवाने की भी सुविधा है। एचओडी फैशन डिजाइन सोनिया ने प्रगति स्कॉलरशिप,सक्षम स्कॉलरशिप, एससी एवं बीसी स्कॉलरशिप के बारे में बताया।ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर पदम सिंह ने   बताया कि तकनीकी कोर्सेज को करने के बाद छात्राओं को योकोहमा, कॉग्निजेंट, डेल्टन केबल्स, इंडिगो एयरलाइंस, हीरो मोटो कॉर्प्स जैसी नामीग्रामी कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए।साथ ही उन्होंने बताया कि संस्थान में पिछले 10 वर्षों से प्लैकमेंट रिकॉर्ड सौ प्रतिशत रहा है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जानकारी के बारे में  फैकल्टी तथा स्टूडेंट्स के लिए वर्कशॉप भी आयोजित की जाती हैं। 

ओआई एडमिशन प्रीति भंडारी ने सभी का धन्यवाद किया।  इस अवसर पर सरकारी स्कूलों के 70 प्रधानाचार्य मौजूद थे।





Monday, January 16, 2023

लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा के नेतृत्व में बड़े हर्षोल्लास के साथ स्टाफ एवं छात्राओं ने शुक्रवार और शनिवार को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का उत्सव "एक भारत श्रेष्ठ भारत" नारे के अंतर्गत मनाया । पहले दिन इस अवसर पर सभी छात्राओं और स्टाफ  ने ढोल पर थिरक कर उत्सव का आनंद उठाया।  लोहड़ी दहन का कार्यक्रम भी किया गया। मूंगफली, रेवड़ी और अन्य खाद्य सामग्री लोहड़ी की अग्नि में चढ़ाई गई। सभी छात्राओं को रिफ्रेशमेंट भी बांटी गई। पारंपरिक तौर पर लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का त्यौहार फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा त्योहार है और इस दिन जप, तप, दान, स्नान, श्राद्ध, तर्पण आदि धार्मिक क्रियाकलापों का भी विशेष महत्व है। है। मकर संक्रांति त्योहार की परंपरा अनुसार अगले दिन संस्था की छात्राओं ने रंग बिरंगी पतंगे उड़ाई। इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को एक साथ आपसी समझ और विविध संस्कृतियों  को जानने एवं सबके साथ  मनाने का अवसर प्रदान होता है।



 


सेमिनार ऑन पर्सनल हाइजीन, फर्स्ट ऐड‌‌ और सीपीआर

  एचएसबीटीई का टैक महिंद्रा के साथ एक एमओयू साइन किया जिसके तहत आज दिनांक 19/05/2023 को राजकीय महिला बहुतकनीकी, सेक्टर 8,फरीदाबाद में प्र...