Tuesday, March 21, 2023

त्रिमासिक जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम का समापन समारोह आयोजित



राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान सेक्टर 8, फरीदाबाद के प्रांगण में जापानीस फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा चलाए जा रहे त्रिमासिक जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम का समापन समारोह हुआ। जिसके मुख्य अतिथि जैपनीज फाउंडेशन के डायरेक्टर ऑफ़ जापानीज लैंग्वेज मिस्टर तैसेइ तोयोमरू रहे और  साथ ही जापानीज फाउंडेशन  के लैंग्वेज ट्रेनी मिस्टर कैटरो नुमा भी उपस्थित रहे  I  इस अवसर पर मिस्टर तैसेइ तोयोमरू ने यह कोर्स उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए। उक्त कोर्स की लोकल कोऑर्डिनेटर श्रीमती शालिनी गर्ग, प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन विभाग ने बताया कि इस कोर्स से अब तक संस्थान की सैंकड़ों छात्राएं लाभान्वित हुई हैं।

प्रधानाचार्या श्रीमति  मीनू वर्मा ने बताया कि इस कोर्स की बदौलत अनेक छात्राओं का  सिलेक्शन जापानी मल्टीनेशनल कंपनी योकोहामा इंडिया लिमिटेड में हुआ  जो कि संस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है।  प्रधानाचार्या श्री मती मीनू वर्मा ने अतिथियों  का  मोमेंटो देकर स्वागत सम्मान किया। 

इस अवसर पर जैपनीज लैंग्वेज एक्सपर्ट अंबिका जैन, ओआई जैपनीज लैंग्वेज शालिनी गर्ग, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्री पदम सिंह ,एच ओ डी एप्लाइड अनुराधा  डांडा, एच ओ डी कंप्यूटर नीलम राठी , एच ओ डी आर्किटेक्चर रीना कपूर, एच ओ डी  सिविल राजेश कुमार, ओआई डीबीएम छवि डागर, सुमित्रा सांगवान, मनीता रानी, संदीप कुमार  ,पंजाब सिंह ,त्रिलोक कुमार, सुशील कुमारी   व अन्य मौजूद थे।




 


No comments:

Post a Comment

प्रथम वर्ष की छात्राओं को प्रगति स्कॉलरशिप 50000/-(पचास हजार) की राशि प्राप्त हुई

 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में आज प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा जी, स्कॉलरशिप इंचार्ज श्रीमती सोनिया जी, एवं स्ट...