Monday, December 12, 2022

राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में जैपनीज क्लासेस का शुभारंभ


 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में जैपनीज क्लासेस का शुभारंभ किया गया। 3 महीने के इस शॉर्ट टर्म फ्री कोर्स में फाइनल ईयर की छात्राओं को जैपनीज भाषा सिखाई जाएगी। प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू वर्मा ने बताया कि इस कोर्स को सीखने के बाद जैपनीज कंपनियों में छात्राओं को प्लेसमेंट के सुअवसर प्राप्त होंगे। साथ ही डिप्लोमा कोर्स करने के साथ साथ छात्राओं में एक्स्ट्रा स्किल डेवलमेंट का यह बेहतरीन मौका है। पिछले बैचेस में भी यह लैंग्वेज सीखने के बाद जापानी कंपनी योकोहामा में 46 छात्राओं का चयन हुआ। अभी तक 126 छात्राओं को इस लैंग्वेज के सर्टिफिकेट जारी हो चुके हैं।

जैपनीज लैंग्वेज ट्रेनिंग का यह चौथा बैच है।

इस अवसर पर जैपनीज लैंग्वेज एक्सपर्ट अंबिका जैन, ओआई जैपनीज लैंग्वेज शालिनी गर्ग, प्रीती भंडारी ,अनुराधा डांडा, नीलम राठी , रीना कपूर ,राजेश कुमार, सोनिया, बी के चुटानी, छवि डागर,त्रिलोक कुमार,सुमित्रा,मनिता व अन्य मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

सेमिनार ऑन पर्सनल हाइजीन, फर्स्ट ऐड‌‌ और सीपीआर

  एचएसबीटीई का टैक महिंद्रा के साथ एक एमओयू साइन किया जिसके तहत आज दिनांक 19/05/2023 को राजकीय महिला बहुतकनीकी, सेक्टर 8,फरीदाबाद में प्र...