Friday, December 9, 2022

स्तन कैंसर पर स्वास्थ्य चर्चा


 

 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान ,सेक्टर 8, फरीदाबाद में आज दिनांक 09/12/2022 को प्रधानाचार्या श्रीमती र्मीनू वर्मा की अध्यक्षता में सर्वोदय हॉस्पिटल व प्रक्रूथी  संस्थान के सहयोग से स्तन कैंसर पर स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्तन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीतू सिंघल ने सभी महिला अध्यापकों व प्रक्रूथी  ट्रस्ट की महिला सदस्यों को" बढ़ते स्तन कैंसर के कारण व बचाव " से जागरूक करवाया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर मैमोग्राफी व अन्य टेस्ट करवाना अनिवार्य है ताकि इस बीमारी का समय रहते सफल इलाज हो सके। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं को सर्वोदय हॉस्पिटल की तरफ से मैमोग्राफी टेस्ट कूपन भी वितरित किया गया। 


इस स्वास्थ्य चर्चा में संस्थान की प्रधानाचार्या र्श्रीमती मीनू वर्मा, प्रक्रूथी  संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती रमा सरना ,  सभी विभागाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा डांडा, श्रीमती रीना कपूर, श्रीमती नीलम राठी, श्रीमती सोनिया, श्रीमती प्रीति भंडारी, श्रीमती छवि डागर , मेडिकल टीम से श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती मधु ,श्रीमती सरोज व अन्य सभी महिला स्टाफ मौजूद रहे ।





No comments:

Post a Comment

सेमिनार ऑन पर्सनल हाइजीन, फर्स्ट ऐड‌‌ और सीपीआर

  एचएसबीटीई का टैक महिंद्रा के साथ एक एमओयू साइन किया जिसके तहत आज दिनांक 19/05/2023 को राजकीय महिला बहुतकनीकी, सेक्टर 8,फरीदाबाद में प्र...