Tuesday, May 23, 2023

सेमिनार ऑन पर्सनल हाइजीन, फर्स्ट ऐड‌‌ और सीपीआर

 



एचएसबीटीई का टैक महिंद्रा के साथ एक एमओयू साइन किया जिसके तहत आज दिनांक 19/05/2023 को राजकीय महिला बहुतकनीकी, सेक्टर 8,फरीदाबाद में प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा के नेतृत्व में तथा टैक महिंद्रा के साथ सहभागिता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पर्सनल हाइजीन, सीपीआर और फर्स्ट एड के बारे में जागरूक कराना था। इसमें लगभग 300 छात्राओं व स्टाफ मेंबरस ने भाग लिया । प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष ,मेडिकल टीम से श्रीमती सुमित्रा सांगवान , श्रीमती मधु और अन्य स्टाफ का अभिनंदन किया । उन्होंने सेमिनार में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया ।



प्रथम वर्ष की छात्राओं को प्रगति स्कॉलरशिप 50000/-(पचास हजार) की राशि प्राप्त हुई

 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में आज प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा जी, स्कॉलरशिप इंचार्ज श्रीमती सोनिया जी, एवं स्ट...