Sunday, February 5, 2023

फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया

 


राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट द्वारा फैशन शो  का आयोजन किया गया। प्रांगण के सामने वाले पार्क में इस फैशन शो का आयोजन किया गया। इसमें फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट की फाइनल ईयर की सभी छात्राओं ने 

 अपने द्वारा डिजाइन करके खुद के बनाए हुए परिधान पहनकर सबके समक्ष कैटवॉक करी। यह आयोजन फाइनल परीक्षा  का अंश था जोकि प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा एवं डिपार्टमेंट के अन्य सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सभी छात्राओं के  परिधानों की बहुत सराहना हुई और उनको बहुत प्रोत्साहित भी किया गया।



No comments:

Post a Comment

प्रथम वर्ष की छात्राओं को प्रगति स्कॉलरशिप 50000/-(पचास हजार) की राशि प्राप्त हुई

 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में आज प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा जी, स्कॉलरशिप इंचार्ज श्रीमती सोनिया जी, एवं स्ट...