Monday, January 16, 2023

लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा के नेतृत्व में बड़े हर्षोल्लास के साथ स्टाफ एवं छात्राओं ने शुक्रवार और शनिवार को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का उत्सव "एक भारत श्रेष्ठ भारत" नारे के अंतर्गत मनाया । पहले दिन इस अवसर पर सभी छात्राओं और स्टाफ  ने ढोल पर थिरक कर उत्सव का आनंद उठाया।  लोहड़ी दहन का कार्यक्रम भी किया गया। मूंगफली, रेवड़ी और अन्य खाद्य सामग्री लोहड़ी की अग्नि में चढ़ाई गई। सभी छात्राओं को रिफ्रेशमेंट भी बांटी गई। पारंपरिक तौर पर लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का त्यौहार फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा त्योहार है और इस दिन जप, तप, दान, स्नान, श्राद्ध, तर्पण आदि धार्मिक क्रियाकलापों का भी विशेष महत्व है। है। मकर संक्रांति त्योहार की परंपरा अनुसार अगले दिन संस्था की छात्राओं ने रंग बिरंगी पतंगे उड़ाई। इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को एक साथ आपसी समझ और विविध संस्कृतियों  को जानने एवं सबके साथ  मनाने का अवसर प्रदान होता है।



 


Sunday, January 15, 2023

पंच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलता पूर्वक संपन्न

राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान सेक्टर 8 , फरीदाबाद के प्रांगण में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (NITTTR ) के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग द्वारा चलाया जा रहा पंच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम  सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमे विभिन्न औधोगिक संस्थानों से आए एक्सपर्टस ने बहुतकनीकी के स्टाफ को अपने विभिन्न विषयों पर व्याख्यानों द्वारा प्रशिक्षित किया।  प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने सभी अतिथियों का पौधे दे कर  स्वागत किया। NITTTR से आई सहायक प्रोफेसर श्री मति डा० गरिमा सैनी  इस FDP की  समन्वयक थी।  प्रधानाचार्या श्री मती मीनू वर्मा ने मुख्य वक्ताओं  श्री मति गरिमा सैनी जी, श्री पंकज त्रेहन जी, दूरदर्शन के रिटायर्ड निदेशक श्री एम एल भारती जी व बिनारियो  टेक्नोलॉजी के प्रोपराइटर श्री दिवाकर महेंद्रू जी का उनके प्रशिक्षण वक्तव्यों के लिए धन्यवाद दिया तथा कोर्स की मुख्य प्रशिक्षण  समन्वयक अधिकारी श्री मती  गरिमा सैनी जी का मोमेंटो देकर स्वागत सम्मान किया । उक्त कोर्स के लोकल कोऑर्डिनेटर व बहुतकनिकी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री पदम सिंह  ने बताया कि इस कोर्स को करने वालीं फैकल्टी को NITTTR की तरफ से सर्टिफिकेट दिए जायेंगे।



 

Friday, January 13, 2023

राजकीय महिला बहु तकनीकी संस्थान की छात्राओं से एनओसीएन इंडिया के अधिकारियों ने मुलाकात की



राजकीय महिला बहु तकनीकी संस्थान में आज  एनओसीएन, यूके के इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मिस्टर ग्राहम हास्टिग इवांस , एनओसीएन  एंबेसडर मिसेज मेगी हास्टिंग इवांस, एन ओ सी एन के इंडिया हेड श्री सुनील अबरोल ने इंटरनेशनल डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के लिए सिलेक्टेड छात्राओं से व इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के स्टाफ से मुलाकात की। प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने आए हुए अतिथियों का शॉल और मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस अंतरराष्ट्रीय डिप्लोमा के अंतर्गत छात्राओं को 5 माड्यूल्स की पढ़ाई ऑनलाइन करनी होगी और इसे करने के बाद उन्हें विदेश में उच्च शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। ओ आई इलेक्ट्रॉनिक्स श्रीमती प्रीति भंडारी ने इस कोर्स के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। श्री सुनील अब्रॉल ने छात्राओं को बताया कि इस कोर्स का उद्देश्य छात्राओं में मूल्यों का विकास करना है और साथ ही यह कोर्स करने के बाद उनके सैलेरी पैकेजेस में भी इजाफा होगा। इस कार्यक्रम में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर पदम सिंह, नीलम राठी,शालिनी गर्ग, संदीप कुमार,पूनम वर्मा,पंजाब सिंह,मनिता रानी,सुमित्रा सांगवान  अन्य मौजूद थे।



 




सेमिनार ऑन पर्सनल हाइजीन, फर्स्ट ऐड‌‌ और सीपीआर

  एचएसबीटीई का टैक महिंद्रा के साथ एक एमओयू साइन किया जिसके तहत आज दिनांक 19/05/2023 को राजकीय महिला बहुतकनीकी, सेक्टर 8,फरीदाबाद में प्र...