Sunday, January 15, 2023

पंच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलता पूर्वक संपन्न

राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान सेक्टर 8 , फरीदाबाद के प्रांगण में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (NITTTR ) के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग द्वारा चलाया जा रहा पंच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम  सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमे विभिन्न औधोगिक संस्थानों से आए एक्सपर्टस ने बहुतकनीकी के स्टाफ को अपने विभिन्न विषयों पर व्याख्यानों द्वारा प्रशिक्षित किया।  प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने सभी अतिथियों का पौधे दे कर  स्वागत किया। NITTTR से आई सहायक प्रोफेसर श्री मति डा० गरिमा सैनी  इस FDP की  समन्वयक थी।  प्रधानाचार्या श्री मती मीनू वर्मा ने मुख्य वक्ताओं  श्री मति गरिमा सैनी जी, श्री पंकज त्रेहन जी, दूरदर्शन के रिटायर्ड निदेशक श्री एम एल भारती जी व बिनारियो  टेक्नोलॉजी के प्रोपराइटर श्री दिवाकर महेंद्रू जी का उनके प्रशिक्षण वक्तव्यों के लिए धन्यवाद दिया तथा कोर्स की मुख्य प्रशिक्षण  समन्वयक अधिकारी श्री मती  गरिमा सैनी जी का मोमेंटो देकर स्वागत सम्मान किया । उक्त कोर्स के लोकल कोऑर्डिनेटर व बहुतकनिकी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री पदम सिंह  ने बताया कि इस कोर्स को करने वालीं फैकल्टी को NITTTR की तरफ से सर्टिफिकेट दिए जायेंगे।



 

No comments:

Post a Comment

सेमिनार ऑन पर्सनल हाइजीन, फर्स्ट ऐड‌‌ और सीपीआर

  एचएसबीटीई का टैक महिंद्रा के साथ एक एमओयू साइन किया जिसके तहत आज दिनांक 19/05/2023 को राजकीय महिला बहुतकनीकी, सेक्टर 8,फरीदाबाद में प्र...