Tuesday, August 9, 2022

राजकीय महिला बहुतकनिकी सेक्टर 8 संस्थान के स्टाफ ने निकाली तिरंगा यात्रा

 


राजकीय महिला बहुतनिकी सेक्टर 8 फरीदाबाद में दिनांक 3-8-2022 से चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव को आगे बढ़ाते हुए, आज दिनांक 9-8-2022 को संस्थान के प्रांगण में स्टाफ द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का आरंभ प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू वर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज उठाकर किया गया। यात्रा संस्थान के मुख्य द्वार से आरंभ होकर सेक्टर 8 से होते हुए वापस संस्थान में आकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान चारों तरफ भारत माता की जय,वंदेमातरम व घर घर तिरंगा के नारों की गूंज थी।इस यात्रा में शामिल सभी स्टाफ सदस्यों ने सरकार की हर घर तिरंगा योजना से सभी को परिचित करवाते हुए एक-एक तिरंगा वंचित समुदाय में वितरित किया। आउटसोर्सिंग स्टाफ के सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू वर्मा द्वारा उनको मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष-श्रीमती अनुराधा, श्रीमती नीलम,श्रीमती प्रीति, श्रीमती रीना, श्रीमती सोनिया, श्रीमती छवि, श्री राजेश, श्री बी के चोटानी,श्रीमती सविता, श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती शालिनी, श्रीमती सुशील, श्री त्रिलोक चंद, श्री संदीप केशवानी, श्री संदीप मुदगिल और सहायक स्टाफ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।


















No comments:

Post a Comment

प्रथम वर्ष की छात्राओं को प्रगति स्कॉलरशिप 50000/-(पचास हजार) की राशि प्राप्त हुई

 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में आज प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा जी, स्कॉलरशिप इंचार्ज श्रीमती सोनिया जी, एवं स्ट...