Friday, August 19, 2022

राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई गई।


राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह भर मनाया गया।सभी स्टाफ मेंबर और छात्राओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया। तरह- तरह की गतिविधियां संस्थान  की छात्राओं के साथ की गई। हरेक गतिविधि का इनाम भी निकाला गया। इनाम को आने वाले फंक्शन में वितरित किया जाएगा। इस तरह के आयोजन से सभी स्टाफ मेंबर और छात्राओं को कुछ कर दिखाने का बढ़ावा मिलता है। हमें उम्मीद है इस तरह के आयोजन भविष्य में भी ऐसे ही पूरे उत्साह के साथ मनाए जाएंगे।




 

No comments:

Post a Comment

प्रथम वर्ष की छात्राओं को प्रगति स्कॉलरशिप 50000/-(पचास हजार) की राशि प्राप्त हुई

 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में आज प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा जी, स्कॉलरशिप इंचार्ज श्रीमती सोनिया जी, एवं स्ट...