Saturday, August 6, 2022

राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फरीदाबाद में दिनाँक 05-08-2022 को " कोलाज और कैलिग्राफी प्रतियोगिता" का आयोजन हुआ


राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फरीदाबाद में प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा के नेतृत्व में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने  की तर्ज पर  दिनाँक 05-08-2022 को " कोलाज और कैलिग्राफी  प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया ।सभी छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और  हर घर तिरंगा महोत्सव को आगे बढ़ाया। कैलीग्राफी प्रतियोगिता में पहले स्थान पर फैशन डिजाइन की सिल्की रही जबकि दूसरे स्थान पर डीबीएम की राखी गौतम रही और कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर फैशन डिजाइन की हर्षा रानी एवं दूसरे स्थान पर फैशन डिजाइन की ही राधा रही।




 

No comments:

Post a Comment

प्रथम वर्ष की छात्राओं को प्रगति स्कॉलरशिप 50000/-(पचास हजार) की राशि प्राप्त हुई

 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में आज प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा जी, स्कॉलरशिप इंचार्ज श्रीमती सोनिया जी, एवं स्ट...