Thursday, June 30, 2022

भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट, के सौजन्य से उद्यमिता विकास कार्यक्रम की सर्वांगिकता पूर्ण करने हेतु मेंटरिंग इंडिया मिशन के तहत दो दिवसीय मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित


 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान ,सेक्टर 8, फरीदाबाद में 27 व 28 जून को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार के  आत्म निर्भर भारत मिशन को एक कदम आगे  बढ़ाते हुए  स्व रोजगार  द्वारा आत्मनिर्भरता का इकोसिस्टम बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए, संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल  ने स्टाफ सदस्यों  के  लिए  स्वर्गीय श्री JRD TATA प्रसिद्ध उद्यमी  द्वारा संस्थापित  भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट, के सौजन्य से  उद्यमिता विकास कार्यक्रम की सर्वांगिकता पूर्ण करने हेतु मेंटरिंग इंडिया मिशन के तहत दो दिवसीय मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम  आयोजित किया गया।  BYST की तरह से आए  गोल्डन रोटेरियन अवार्ड से सम्मानित उद्यमी श्री सोम दुआ जी, भुवनेश्वर ओडिशा से आए BYST के इंटरनेशनल मान्यता प्राप्त वरिष्ठ प्रशिक्षक व रिटायर्ड बैंक अधिकारी श्री रमेश खड़ंगा जी व BYST के कोऑर्डिनेटर  उत्तराखंड से आए श्री अनुपम अवस्थी जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का आरंभ TPO श्री पदम सिंह  ने  अपने उद्भाषण से किया। कार्यक्रम के उद्घाटनोत्सव पर  प्रधानाचार्या श्री मती मीनू वर्मा ने सभी  अतिथियों का  पौधे दे कर आदर सम्मान किया । इस अवसर पर  राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान  व भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के बीच एक MoU साइन  किया गया। प्रधानाचार्या ने कहा कि यह प्रोग्राम इस लिए भी महत्व पूर्ण है क्यों कि बिना मेंटरिंग तकनीक के हम आगे किसी भी स्वरोजगार इच्छुक व्यक्ति को प्रभावी रूप से गाइड नही कर सकते। विदित है कि अभी विगत 26th अप्रैल को ही हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव श्री राजेश गोयल जी ने भी  संस्थान के सभी स्टाफ  सदस्यों को आत्म निर्भर भारत मिशन में मेंटर बनाने पर जोर दिया था।सरकार के इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु ही संस्थान में यह "मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम " आयोजित  करवाया गया है। इन दो दिनों में प्रशिक्षक श्री रमेश खड़ंगा जी ने अपने विनोदपूर्ण अंदाज में सभी स्टाफ सदस्यों को प्रशिक्षित किया।  उनके इस अंदाज की सभी बार बार प्रसंशा करते रहे। कार्यक्रम के अंतिम सेशन में सभी स्टाफ सदस्यों को फरीदाबाद स्थित दो कंपनियों का भ्रमण भी कराया गया।   संस्थांन के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर पदम सिंह ने भी आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु  देश में भी एक और औधोगिक  पुनर्जागरण की आवश्यकता पर  जोर दिया। प्रधानाचार्या मीनू वर्मा जी ने इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथियों को धन्यवाद स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर कृतज्ञता  जताई  तथा कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए उन्होंने TPO को बधाई दी ,  साथ ही श्री मती शालिनी गर्ग  प्राध्यापिका  , श्री मती मधु  प्राध्यापिका, श्री संदीप कुमार प्राध्यापक  , श्री पंजाब सिंह प्राध्यापक, श्री मती चीना प्राध्यापिका व अन्य स्टाफ सदस्यों को उनके योगदान के लिए प्रसंशित किया तथा  स्वरोजगार को  भविष्य की जरूरत बताते हुए  इस कार्यक्रम को बहुत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि आगे भी संस्थान इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।





No comments:

Post a Comment

प्रथम वर्ष की छात्राओं को प्रगति स्कॉलरशिप 50000/-(पचास हजार) की राशि प्राप्त हुई

 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में आज प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा जी, स्कॉलरशिप इंचार्ज श्रीमती सोनिया जी, एवं स्ट...