Monday, July 1, 2024

प्रथम वर्ष की छात्राओं को प्रगति स्कॉलरशिप 50000/-(पचास हजार) की राशि प्राप्त हुई

 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में आज प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा जी, स्कॉलरशिप इंचार्ज श्रीमती सोनिया जी, एवं स्टाफ मेंबर्स ने जिन प्रथम वर्ष की छात्राओं को प्रगति स्कॉलरशिप 50000/-(पचास हजार) की राशि प्राप्त हुई है उन बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उन्हें बधाई देते उनका हौसला आब्जाई किया ।

इस बार राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद की प्रथम वर्ष की 21 छात्राओं को प्रगति स्कॉलरशिप 50000/-(पचास हजार) की राशि प्राप्त हुई है और उन्हें यह यह राशि प्रतिवर्ष 3 साल तक प्राप्त होगी । प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिप्लोमा) एआईसीटीई ( AICTE) सरकार की तरफ से लड़कियों के लिए एक शानदार छात्रवृत्ति योजना है। यह उन लड़कियों के लिए है जो किसी मान्यता प्राप्त एआईसीटीई संस्थान में टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स के पहले या दूसरे साल में दाखिला लेती हैं। इस छात्रवृत्ति का फायदा एक परिवार की दो लड़कियां उठा सकती हैं।

इस योजना का मकसद लड़कियों को पढ़ाई करने और अपने भविष्य को सँवारने में मदद करना है। इससे उन्हें ज्ञान, हुनर और आत्मविश्वास मिलता है जो उनकी तकनीक शिक्षा को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाता है।





Thursday, June 13, 2024

राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के 74 बच्चों को जिन्हें सरकार द्वारा प्रगति स्कॉलरशिप की राशि 50000/-(पचास हजार) प्रतिवर्ष प्राप्त हुई


 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के 74 बच्चों को जिन्हें सरकार द्वारा प्रगति स्कॉलरशिप की राशि 50000/-(पचास हजार) प्रतिवर्ष प्राप्त हुई है उन्हें संस्था द्वारा टी-शर्ट वितरित की गई। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहित  करना था।

छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिप्लोमा) एआईसीटीई ( AICTE) सरकार की तरफ से लड़कियों के लिए एक शानदार छात्रवृत्ति योजना है। यह उन लड़कियों के लिए है जो किसी मान्यता प्राप्त एआईसीटीई संस्थान में टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स के पहले या दूसरे साल में दाखिला लेती हैं। इस छात्रवृत्ति का फायदा एक परिवार की दो लड़कियां उठा सकती हैं।

अगर आप पहले साल में दाखिला लेती हैं तो आपको अधिकतम 3 साल तक 50000/-(पचास हजार)  प्रतिवर्ष और अगर आप लेटरल एंट्री के जरिए दूसरे साल में दाखिला लेती हैं तो आपको अधिकतम 2 साल 50000/-(पचास हजार) प्रतिवर्ष तक छात्रवृत्ति मिलेगी। इस योजना का मकसद लड़कियों को पढ़ाई करने और अपने भविष्य को सँवारने में मदद करना है। इससे उन्हें ज्ञान, हुनर और आत्मविश्वास मिलता है जो उनकी जिंदगी को संवारने में अहम भूमिका निभाता है।

Tuesday, May 23, 2023

सेमिनार ऑन पर्सनल हाइजीन, फर्स्ट ऐड‌‌ और सीपीआर

 



एचएसबीटीई का टैक महिंद्रा के साथ एक एमओयू साइन किया जिसके तहत आज दिनांक 19/05/2023 को राजकीय महिला बहुतकनीकी, सेक्टर 8,फरीदाबाद में प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा के नेतृत्व में तथा टैक महिंद्रा के साथ सहभागिता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पर्सनल हाइजीन, सीपीआर और फर्स्ट एड के बारे में जागरूक कराना था। इसमें लगभग 300 छात्राओं व स्टाफ मेंबरस ने भाग लिया । प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष ,मेडिकल टीम से श्रीमती सुमित्रा सांगवान , श्रीमती मधु और अन्य स्टाफ का अभिनंदन किया । उन्होंने सेमिनार में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया ।



Tuesday, March 21, 2023

त्रिमासिक जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम का समापन समारोह आयोजित



राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान सेक्टर 8, फरीदाबाद के प्रांगण में जापानीस फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा चलाए जा रहे त्रिमासिक जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम का समापन समारोह हुआ। जिसके मुख्य अतिथि जैपनीज फाउंडेशन के डायरेक्टर ऑफ़ जापानीज लैंग्वेज मिस्टर तैसेइ तोयोमरू रहे और  साथ ही जापानीज फाउंडेशन  के लैंग्वेज ट्रेनी मिस्टर कैटरो नुमा भी उपस्थित रहे  I  इस अवसर पर मिस्टर तैसेइ तोयोमरू ने यह कोर्स उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए। उक्त कोर्स की लोकल कोऑर्डिनेटर श्रीमती शालिनी गर्ग, प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन विभाग ने बताया कि इस कोर्स से अब तक संस्थान की सैंकड़ों छात्राएं लाभान्वित हुई हैं।

प्रधानाचार्या श्रीमति  मीनू वर्मा ने बताया कि इस कोर्स की बदौलत अनेक छात्राओं का  सिलेक्शन जापानी मल्टीनेशनल कंपनी योकोहामा इंडिया लिमिटेड में हुआ  जो कि संस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है।  प्रधानाचार्या श्री मती मीनू वर्मा ने अतिथियों  का  मोमेंटो देकर स्वागत सम्मान किया। 

इस अवसर पर जैपनीज लैंग्वेज एक्सपर्ट अंबिका जैन, ओआई जैपनीज लैंग्वेज शालिनी गर्ग, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्री पदम सिंह ,एच ओ डी एप्लाइड अनुराधा  डांडा, एच ओ डी कंप्यूटर नीलम राठी , एच ओ डी आर्किटेक्चर रीना कपूर, एच ओ डी  सिविल राजेश कुमार, ओआई डीबीएम छवि डागर, सुमित्रा सांगवान, मनीता रानी, संदीप कुमार  ,पंजाब सिंह ,त्रिलोक कुमार, सुशील कुमारी   व अन्य मौजूद थे।




 


Monday, March 6, 2023

महिला दिवस उत्सव कार्यक्रम




आज  दिनांक 6/03/2023 को महिला दिवस के उपलक्ष में  प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा के नेतृत्व में राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर -8, फरीदाबाद में एक सेमिनार का आयोजन किया गया |  इसमें बच्चों को वूमेन वैलनेस  से परिचित करवाते हुए प्रवक्ता श्रीमती सोनिया तनेजा, कार्यक्रम प्रशिक्षक, योर्सकेयर फरीदाबाद ने सभी को महिलाओं  में होने वाली आम दिक्कतों से छुटकारा पाने के तरीकों से अवगत करवाया | उन्होंने मासिक धर्म  की महत्वता और सही सेनेटरी पैड की उपयोगिता से भी जागरूक किया |  महिला दिवस के उपलक्ष में उन्होंने संस्थान  को  सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी उपहार के रूप में दी जिसका प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने बहुत आभार प्रकट किया | इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष , मेडिकल टीम से श्रीमती सुमित्रा सांँगवान, श्रीमती मधु व अन्य स्टाफ  मौजूद रहा |



 

Thursday, February 16, 2023

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित



राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम

आज दिनांक फरवरी 10, 2023 को राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान ,सेक्टर 8, फरीदाबाद में प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 19 साल तक के बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई गई । उन्हें बताया गया कि पेट के कीड़े व्यक्ति के पेट से खून में और खून से शरीर के किसी भी हिस्से में पहुंच सकते हैं और शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पेट के कुछ कीड़े लाल रक्त कोशिकाओं को अपना भोजन बनाते हैं, जिससे व्यक्ति एनीमिया का शिकार हो सकता है। इस कार्यक्रम में मेडिकल टीम विभागाध्यक्ष वं सभी स्टाफ मौजूद रहा।



 

Sunday, February 5, 2023

फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया

 


राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट द्वारा फैशन शो  का आयोजन किया गया। प्रांगण के सामने वाले पार्क में इस फैशन शो का आयोजन किया गया। इसमें फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट की फाइनल ईयर की सभी छात्राओं ने 

 अपने द्वारा डिजाइन करके खुद के बनाए हुए परिधान पहनकर सबके समक्ष कैटवॉक करी। यह आयोजन फाइनल परीक्षा  का अंश था जोकि प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा एवं डिपार्टमेंट के अन्य सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सभी छात्राओं के  परिधानों की बहुत सराहना हुई और उनको बहुत प्रोत्साहित भी किया गया।



प्रथम वर्ष की छात्राओं को प्रगति स्कॉलरशिप 50000/-(पचास हजार) की राशि प्राप्त हुई

 राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-8, फ़रीदाबाद में आज प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा जी, स्कॉलरशिप इंचार्ज श्रीमती सोनिया जी, एवं स्ट...