Tuesday, May 24, 2022

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में ज़रूरतमंद छात्राओं को की गई साईकिल वितरीत

 

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में आज इनर व्हील क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन संस्था द्वारा ज़रूरतमंद छात्राओं को साईकिल वितरीत की गई । इस मौके पर संस्था की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन ,प्रेजिडेंट मंजू जैन,एसोसिएशन प्रेजिडेंट सरोज कटियार ,सचिव मनीता सिंगला,निशा जैन, सुनीता एवं अन्य सदस्यों ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रधानचार्या मीनू वर्मा ने इस मौके पर कहा कि बहुतकनीकी संस्थान आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्राओं की मदद के लिए सदैव प्रयासरत  है । उन्होंने कहा कि जरूरमंद छात्राओं को साईकिल वितरण करना एक नेक कार्य है जिसके लिए संस्थान उनका आभार व्यक्त करता है ।इस अवसर पर संस्थान  के प्रांगण में "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' अभियान के अंतर्गत मूर्ति का अनावरण भी किया गया ।

इस अवसर पर प्रीति भंडारी, सुमन मुंजाल,पदम सिंह, बिजेन्दर कुमार, रीना कपूर,  राजेश कुमार,   सोनिया ,  छवि डागर , संदीप कुमार व अन्य मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment